'अगली बार कॉल नहीं उठा तो...', दिल्ली की जिम पर फायरिंग के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी खुलेआम धमकी
दिल्ली में अपराध का एक बड़ा मामला सामने आाय है. जिसमें पश्चिम विहार के एक जिम के बाहर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसके जिम्मेदारी ली है.
दिल्ली के बाहरी इलाके पश्चिम विहार में एक व्यस्त जिम पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने 'आरके फिटनेस' जिम के बाहर हवा में दो राउंड फायरिंग की. इस घटना में सौभाग्य से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
आरके फिटनेस जिम, जो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय फिटनेस इंफ्लुएंसर रोहित खत्री के नाम से जाना जाता है, आउटर रिंग रोड पर स्थित है. फायरिंग की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस घटना के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई, जिसमें उन्होंने फायरिंग की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में लिखा गया है कि जिम मालिक रोहित खत्री को गैंग की ओर से की गई कॉल का जवाब नहीं मिला, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा. रणदीप मलिक ने दावा किया कि फायरिंग उन्होंने और अनिल पंडित (यूएसए) ने करवाई. पोस्ट में खुली धमकी देते हुए कहा गया कि अगली बार कॉल इग्नोर करने पर जिम मालिक को 'धरती से खत्म' कर दिया जाएगा, ठीक उसी तरह जैसे नादिर शाह को खत्म किया गया था.
कुख्यात गैंगस्टर की बढ़ती साजिशें
लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात गैंगस्टर हैं, जिनका जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतरानवाली गांव में हुआ था. कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के बाद वे अपराध की दुनिया में कदम रख चुके हैं. वर्तमान में 2015 से जेल में बंद होने के बावजूद आरोप है कि वे जेल से ही अपना गैंग संचालित कर रहे हैं. उन पर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हुई हत्या का भी मुख्य आरोप है. यह घटना एक बार फिर से गैंगवार और रंगदारी की बढ़ती चुनौती को उजागर करती है. दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा. जांच जारी है और आगे की कोई भी नई जानकारी पुलिस द्वारा साझा की जाएगी.
और पढ़ें
- महाकुंभ से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने धर्म की राह छोड़ने का किया ऐलान, बोलीं- अब पुराने प्रोफेशन में लौटूंगी
- गणतंत्र दिवस की तैयारी में 6 दिनों के लिए बंद रहेगा दिल्ली एयरपोर्ट! हजारों यात्री होंगे प्रभावित
- बेंगलुरु नहीं! IPL 2026 में इन दो स्टेडियम में अपने मुकाबले खेलेगी RCB, फ्रेंचाइजी ने कर दिया कंफर्म