कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, प्रसाद की मांग को लेकर भड़का मामला
Kalkaji Temple Murder: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। यह मामला प्रसाद की मांग को लेकर उपजा। चलिए जानते हैं पूरा मामला….
Kalkaji Temple Murder: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना घटी. चुन्नी प्रसाद की मांग को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प हुई, जिसके बाद कुछ लोगों ने एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार, रात लगभग 9:30 बजे झड़प की सूचना पुलिस को मिली. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद चुन्नी प्रसाद की मांग की.
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई और यह हाथापाई में बदल गई. आरोपियों ने सेवादार की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की. सेवादार को कई लात-घूंसे भी मारे गए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सेवादार जमीन पर बेहोश पड़ा था और उसे दो लोग लाठियों से मार रहे थे. इससे वह गंभीर रूप से घायल गया.
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी:
बता दें कि सेवादार यूपी के हरदोई का रहना वाला था. इसका नाम योगेंद्र सिंह है और उम्र 35 है. वह पिछले 15 वर्षों से मंदिर में सेवा कर रहा था. हमले के बाद, उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने एक आरोपी, अतुल पांडे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. हमले में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने कहा, "बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की जा रही है."
और पढ़ें
- Yamuna Breaches Danger Mark: दिल्ली में फिर बेकाबू हुई यमुना! खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा पानी, बारिश ने बढ़ाई टेंशन
- Delhi Zoo Shutdown: दिल्ली के चिड़ियाघर पर लगा 'ताला', जानें किस खतरे को टालने के लिए लिया गया इतना बड़ा फैसला
- 'बारिश का मौसम खत्म हो और बला टलें', दिल्ली में जलभराव पर सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर निशाना