Delhi Murder Case: दिल्ली के ख्याला इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 39 वर्षीय साली नुसरत की हत्या कर दी और भांजी सानिया तथा बड़ी भाभी अकबरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. 49 वर्षीय आरोपी इस्तेखार अहमद उर्फ बब्बू ने यह हमला इसलिए किया क्योंकि उसे शक था कि नुसरत और अन्य रिश्तेदार उसकी पत्नी को भागने में मदद कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार, नुसरत पेशे से बाउंसर थीं और चार बेटियों की मां थीं. उनका पति जेल में बंद है, जिससे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी. आरोपी बब्बू, जो सिक्योरिटी गार्ड हैं और गाजियाबाद के लोनी में रहता है, वह सुबह करीब 7 बजे नुसरत के घर पहुंचा और टिफिन लेकर आया और सामान्य बातचीत करने लगा. नुसरत ने उसे चाय परोसी, और इसी बीच बब्बू ने टिफिन में छुपाए चाकू से अचानक हमला कर दिया.
नुसरत को कई वार चेस्ट और गर्दन पर लगे, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दी. चीख-पुकार सुनकर उनकी बेटी सानिया बचाने आई, लेकिन आरोपी ने उसकी एक उंगली काट दी और सिर पर चोट की. बड़ी भाभी अकबरी ने रोकने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया, जिससे उनके सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिवार के सदस्य सोनू ने बताया कि सुबह 7.14 बजे उन्होंने आरोपी को टिफिन के साथ देखा और किसी को अंदाजा नहीं था कि इसमें चाकू छुपा है. मृतका के भाई इमरान ने कहा कि उनकी बहन का कोई दोष नहीं था और वे न्याय चाहते हैं. परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी का स्वभाव हिंसक था और उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी.
पुलिस को सुबह 8.05 बजे हत्या की सूचना मिली. टीम तुरंत मौके पर पहुंची, फोरेंसिक और क्राइम टीमें बुलाईं और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या का मुख्य कारण वैवाहिक कलह और शक था. आरोपी को मौके पर ही परिवारवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.