दिवाली पर ISIS आतंकियों के टारगेट पर था दिल्ला के मॉल्स, रेड में 2 आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दीवाली पर दिल्ली को दहलाने की साजिश को नाकाम किया है. आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली:  दिल्ली में दिवाली के मौके पर आतंकियों ने बड़ी साजिश रची थी. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिवाली में एक बड़े आतंकवादी हमले को विफल कर दिया है, तथा दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के एक लोकप्रिय दक्षिण दिल्ली मॉल और एक सार्वजनिक पार्क सहित उच्च-आवागमन वाले क्षेत्र में विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे.

अधिकारियों के अनुसार, अदनान नाम के दो लोगों को दिल्ली और भोपाल में समन्वित अभियानों के बाद गिरफ्तार किया गया. उनमें से एक दिल्ली के सादिक नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश की राजधानी का रहने वाला है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इन गिरफ़्तारियों ने दिल्ली में एक संभावित आतंकी हमले को टाल दिया है. उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के एक मॉल और एक पार्क समेत कई भीड़-भाड़ वाली जगहों की रेकी की थी, जहां उन्होंने हमले को अंजाम देने की योजना बनाई थी."

भीड़-भाड़ वाली जगह निशाने पर था

पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी दिवाली के दौरान भीड़-भाड़ वाली जगहों को निशाना बना रहे थे, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को हताहत किया जा सके. पुलिस ने आरोपियों से आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताते हुए एक वीडियो और दिल्ली में संभावित लक्षित स्थलों की तस्वीरें बरामद की हैं. एक अस्थायी टाइमर उपकरण एक घड़ी जिसका उपयोग विस्फोटक के लिए तात्कालिक टाइमर के रूप में किया जा रहा था भी जब्त किया गया, साथ ही उन स्थानों की तस्वीरें भी जब्त की गईं, जहां से वे तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को इकट्ठा करने के लिए घटकों को खरीदने का इरादा रखते थे.