दिल्ली के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत; Video में देखें खौफनाक मंजर
Delhi Fire Accident: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम को लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे आग सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों पर गंभीर सवाल उठे हैं. दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया, लेकिन स्थिति चिंताजनक थी.

Delhi Vishal Mega Mart outlet: दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम को लगी भीषण आग ने हर किसी को झकझोर दिया है. इस भयानक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जिसने व्यावसायिक इमारतों में अग्निशमन सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हादसे में 2 लोगों के मौत की खबर सामने आई है.
जैसे ही आग की खबर मिली, अग्निशमन विभाग तुरंत हरकत में आया और दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं, वो बेहद चौंकाने वाली थीं.
दमकलकर्मियों को करना पड़ा मुश्किल का सामना
फायर ब्रिगेड के घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि इमारत में केवल एक ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट था. इतना ही नहीं, पहली और दूसरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियां दुकान के सामान से पूरी तरह से अटी पड़ी थीं, जिससे दमकलकर्मियों को ऊपर की मंजिलों तक पहुंचने और धुएं को बाहर निकालने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालात इतने बिगड़ गए कि अग्निशमन टीम को बाहर से दीवार तोड़कर अंदर फंसे धुएं को बाहर निकालना पड़ा.
लिफ्ट में फंसा एक व्यक्ति
सबसे दुखद बात ये रही कि आग लगने के दौरान हुई बिजली कटौती के कारण एक व्यक्ति लिफ्ट में फंस गया. दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही उस व्यक्ति की मौत हो गई. आग बुझने के बाद भी देर रात तक कूलिंग ऑपरेशन जारी रहा.
उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम.के. चट्टोपाध्याय ने बताया, 'हमें शाम 6:44 बजे विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर हमने देखा कि पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी हुई थी. बेसमेंट, ग्राउंड, तीन मंजिलें और ऊपर बने कुछ अस्थायी ढांचे, सब जल रहे थे. हमारे अधिकारियों ने अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सीढ़ियां और आपातकालीन रास्ते दुकान के सामान से पूरी तरह बंद थे, जिससे अंदर जाना बेहद मुश्किल हो गया था.'
उन्होंने आगे बताया, 'हमारे पास ऊपर जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं था. आग से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. तीसरी मंजिल, जहां तेल और घी का भंडारण था, वह विशेष रूप से खतरनाक थी. हमने बेसमेंट, ग्राउंड, पहली और दूसरी मंजिल में आग बुझाने में कामयाबी हासिल की. बिजली गुल होने के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गई, जिससे एक व्यक्ति अंदर फंस गया. हमने बाद में उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी.'