'आतिशबाजी के बिना दिवाली अधूरी...',CM रेखा गुप्ता दिल्ली में ग्रीन पटाखों की परमिशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से करेंगी अपील

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदुषण के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा रखा है. दिवाली पर्व पर हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में आतिशबाज़ी कर जश्न मनाते हैं, लेकिन पटाखों पर लगे बैन की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते

X
Kanhaiya Kumar Jha

Green Crackers in Delhi on Diwali: दीपावली पर्व पर ग्रीन पटाखे चलाने देने की अनुमति प्रदान के लिए दिल्ली की CM रेखा गुप्ता सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करेंगी, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. दिवाली से पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट से इस बात की आग्रह करेंगी कि दीपावली पर ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति दी जाए. इसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में लिखित पक्ष भी रखा जाएगा. 

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदुषण के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा रखा है. दिवाली पर्व पर हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में आतिशबाज़ी कर जश्न मनाते हैं, लेकिन पटाखों पर लगे बैन की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते, जिसको लेकर समय-समय पर लोगों का आक्रोश भी इस बैन को लेकर देखने को मिलता है. वही अब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट से इस बात की आग्रह करेंगी कि दीपावली पर ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति दी जाए.

SC से करेंगी  प्रमाणित ग्रीन पटाखों के उपयोग को अनुमति दी जानें की मांग

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जन-भागीदारी व सरकारी नियमों का पालन करते हुए प्रमाणित ग्रीन पटाखों के उपयोग को अनुमति दी जानें की मांग वो सुप्रीम कोर्ट से करेंगी और इसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में लिखित पक्ष भी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि दिवाली भारतीय सांस्कृति का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व है और दिल्ली के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि त्योहार के दौरान दिल्ली में ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति दी जाए.