'फर्जी मामले में हमारे पांच नेताओं को जेल, नेशनल हेराल्ड में कांग्रेस के किसी बड़े नेता की गिरफ्तारी नहीं', केजरीवाल बोले- 'Bjp-Cong में सांठगांठ'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें झूठे केस में जेल भेज दिया गया लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के के किसी भी बड़े नेता को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

arvind kejariwal
Sagar Bhardwaj

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ संवाद में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सवाल उठाया कि यदि यह एक स्पष्ट मामला है, तो गांधी परिवार का कोई सदस्य जेल क्यों नहीं गया? केजरीवाल ने दावा किया कि आप नेताओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया, जबकि कांग्रेस और भाजपा के बीच अंदरखाने समझौता है. उन्होंने कहा, "जनता सब समझती है, लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस ने भाजपा से सेटिंग कर रखी है."

दिल्ली में बिगड़ती शासन व्यवस्था

केजरीवाल ने भाजपा शासित दिल्ली की स्थिति पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि छह महीनों में ही भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. बिजली कटौती, टूटी सड़कें, जाम सीवर, और बढ़ती स्कूल फीस ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि लुटियंस दिल्ली जैसे पॉश इलाके में भी दिन में पांच बार बिजली गुल होती है. केजरीवाल ने दावा किया कि लोग अब आप की सरकार को याद कर रहे हैं, जो दस साल तक बिना बिजली कटौती के चली.

ट्रम्प टैरिफ और मोदी सरकार की चुप्पी

केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 50% टैरिफ को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि भारत का निर्यात ठप होने से लाखों लोग बेरोजगार होंगे. कनाडा और यूरोप ने ट्रम्प के टैरिफ का जवाब कड़े शुल्कों से दिया, लेकिन भारत ने कपास पर 11% आयात शुल्क भी हटा दिया. केजरीवाल ने सवाल उठाया कि मोदी सरकार ट्रम्प के सामने क्यों झुकी?

सौरभ भारद्वाज पर ईडी की कार्रवाई

केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज के घर ईडी छापे का जिक्र किया, जहां अधिकारियों ने उनके बयान को छोटा करने का दबाव बनाया. भारद्वाज ने इसका विरोध किया और परिवार के समर्थन से डटकर मुकाबला किया. केजरीवाल ने कहा कि आप नेता देश के लिए लड़ते रहेंगे, न कि समझौते की राजनीति करेंगे.