नए साल की रात दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन, नशे में ड्राइविंग के 868 चालान काटे
नए साल की रात दिल्ली में नशे में ड्राइविंग के खिलाफ सख्त अभियान चला. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 868 चालान काटे, जबकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे.
नई दिल्ली: नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखी. 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक चले विशेष अभियान में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य सड़कों और रिहायशी क्षेत्रों में विशेष टीमें तैनात की गईं. पुलिस का उद्देश्य केवल नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश देना था.
नए साल की रात चला विशेष ट्रैफिक अभियान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की रात को देखते हुए पहले से ही विशेष रणनीति तैयार की थी. शहर की प्रमुख सड़कों, नाइटलाइफ हब और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल लगाया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियान का फोकस नशे में ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, खतरनाक बाइक स्टंट और अन्य जानलेवा उल्लंघनों पर था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
868 चालान, नशे में ड्राइविंग पर सबसे ज्यादा कार्रवाई
पूरी रात चले अभियान के दौरान कुल 868 लोगों के खिलाफ नशे में वाहन चलाने के मामले में चालान काटे गए. पुलिस ने कई स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से जांच की. टीमें लगातार अपनी लोकेशन बदलती रहीं, ताकि वाहन चालक जांच से बच न सकें और हर इलाके में सख्ती बनी रहे.
20 हजार पुलिसकर्मी, कानून-व्यवस्था पर भी कड़ी नजर
ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 20,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया. भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी और आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला कंट्रोल रूम सक्रिय रहे. पुलिस का दावा है कि इस व्यापक तैनाती से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से हुई रियल-टाइम निगरानी
शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भीड़ और ट्रैफिक मूवमेंट पर लगातार नजर रखी गई. अलग-अलग जिलों के कंट्रोल रूम आपस में समन्वय बनाकर काम कर रहे थे. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अव्यवस्था की सूचना पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया.
कनॉट प्लेस, हौज खास और एयरोसिटी पर खास फोकस
पुलिस ने उन इलाकों पर विशेष ध्यान दिया, जहां नए साल की रात भारी भीड़ उमड़ती है. कनॉट प्लेस, हौज खास और एयरोसिटी जैसे क्षेत्रों में अतिरिक्त चेकिंग प्वाइंट बनाए गए. अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान केवल चालान काटने तक सीमित नहीं था, बल्कि नशे में ड्राइविंग के खिलाफ सख्त चेतावनी और रोकथाम का संदेश देना इसका मुख्य उद्देश्य था.