Diwali 2025: दिल्ली की इन इलाकों में खुली है पटाखों की दुकान, अपनों के साथ मनाएं इको-फ्रेंडली दिवाली; देखें शॉप्स की पूरी लिस्ट
Diwali 2025: त्योहारों के इस मौसम में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त शर्तों के साथ ग्रीन पटाखों की अनुमति दी है. इसके बाद दिल्ली-NCR में लाइसेंस प्राप्त दुकानों पर इको-फ्रेंडली पटाखों की बिक्री शुरू हो गई है। यहां जानिए कहां-कहां से खरीदे जा सकते हैं.
Delhi Firecrackers Shop List: त्योहारों के मौसम में दिल्ली जहरीले प्रदूषण से जूझ रही है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर दिवाली पर ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है लेकिन सिर्फ सख्त शर्तों के साथ. इस हरी झंडी के साथ, दिल्ली-NCR में कई लाइसेंस वाली दुकानों ने इको-फ्रेंडली पटाखे बेचना शुरू कर दिया है.
अगर आप सोच रहे हैं कि इन्हें कानूनी तौर पर कहां से खरीदें, तो यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए, जिसमें जिलों में लाइसेंस वाली दुकानों की पूरी लिस्ट भी शामिल है.
168 दुकानों को लाइसेंस मिला
188 एप्लीकेशन में से, दिल्ली सरकार ने इस दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखे कानूनी तौर पर बेचने के लिए 168 दुकानों को मंजूरी दे दी है. ये दुकानें नॉर्थ दिल्ली, रोहिणी, द्वारका, शाहदरा, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली और दूसरे जिलों में फैली हुई हैं. अगर आप ऑनलाइन 'मेरे आस-पास पटाखों की दुकानें' ढूंढ रहे हैं या इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि सुरक्षित और अप्रूव्ड ऑप्शन कहां मिलेंगे, तो हमने जिले के हिसाब से यह डिटेल आपके लिए दी है.
और पढ़ें
- Smart TV Discount: ₹33,500 के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदें स्मार्ट टीवी, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका
- MNREGA E-KYC Rules: सरकार ने बदले मनरेगा के नियम, श्रमिकों को हर साल करना होगा ये काम तभी मिलेगा भुगतान
- Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 18वें दिन कमाई में आया जोरदार उछाल, 520 करोड़ पार