Delhi Weather Update: दिल्ली को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस बार 10 दिन पहले आ सकता है मानसून

Delhi Weather Update: मानसून का दूसरा चरण पूर्वी भारत में जल्द ही दस्तक देगा, जिससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी, जिसके बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और दिल्ली तक पहुंचेगा.

social media
Anvi Shukla

Delhi Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है, क्योंकि मानसून की बारिश जल्द ही इस क्षेत्र में दस्तक देने वाली है. इस बार मानसून अपनी तय तारीख से पहले दिल्ली की दहलीज पर दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून इस वर्ष 7 से 10 दिन पहले यानी मध्य जून में ही राजधानी पहुंच सकता है, जबकि आमतौर पर इसकी एंट्री 30 जून के आसपास होती है.

करीब 10 दिनों की सुस्ती के बाद दक्षिण भारत में मानसून ने दोबारा जोर पकड़ लिया है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस सक्रियता से संकेत मिल रहे हैं कि मानसून अब पूर्वी और उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ेगा.

पूर्वी भारत में जल्द बरसेगा पानी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले हफ्ते के भीतर मानसून पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगा. इसके बाद मानसून उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा और 19 से 25 जून के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब होते हुए दिल्ली पहुंच सकता है.

दिल्लीवासियों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

राजधानी दिल्ली में बीते कई हफ्तों से तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालांकि अब मानसून की आहट महसूस की जाने लगी है. शहर में हल्की उमस और छिटपुट प्री-मानसून बारिश के संकेत मिल रहे हैं. इससे राजधानी को तपती लू और झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत मिलने की संभावना है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस बार मानसून की चाल काफी संतोषजनक है. दक्षिण भारत में भारी बारिश के बाद उत्तर भारत में इसकी तेजी से बढ़त के संकेत हैं. दिल्ली में यह सामान्य से पहले दस्तक दे सकता है.'