Delhi-NCR Rain: दिल्लीवासियों को अभी नहीं मिलेगी भारी बारिश से राहत, कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट; जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बारिश और भारी उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट, जबकि नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Delhi-NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक बार फिर बादल, बौछार और भारी उमस भरे मौसम का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और समय-समय पर बारिश होती रहेगी .
गुरुग्राम और नोएडा में ऑरेंज मंगलवार को मौसम विभाग ने दिल्ली के उत्तर , उत्तर-पूर्व , पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं , गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह अलर्ट एहतियातन जारी किया गया है क्योंकि यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है .
तापमान और बारिश का हाल
दिन का तापमान 31°C से 35°C रात का तापमान 21°C से 26°C उमस बनी रहेगी , जिससे मौसम चिपचिपा और असहज महसूस होगा .
अगले 7 दिन का मौसम कैसा रहेगा ?
2 सितंबर मंगलवार आसमान में बादल और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना . 3 सितंबर बुधवार बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश , कुछ जगहों पर मध्यम बारिश संभव . 4 से 6 सितंबर गुरुवार–शनिवार रुक-रुक कर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं , लेकिन बारिश की तीव्रता घटेगी . 7-8 सितंबर रविवार-सोमवार बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम होगी .
ट्रैफिक और यमुना से जुड़े खतरे
दिल्ली की कई मुख्य सड़कों पर पहले से ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है. 25 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ गिरने और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है . यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है क्योंकि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है .
क्या करें दिल्ली-NCR के लोग ?
- सुबह-शाम की यात्रा के समय ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें .
- घरों के बाहर बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बनाए रखें .
- निचले इलाकों में रहने वाले लोग प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें .
- बिजली कटौती की संभावना को ध्यान में रखते हुए टॉर्च , चार्जर और इनवर्टर तैयार रखें .
और पढ़ें
- Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सभी IPS अफसर, एक दिन की सैलरी करेंगे डोनेट
- चीन ने विक्ट्री डे परेड पर दुनिया को दिखाई सैन्य ताकत, शी जिनपिंग-किम जोंग उन-पुतिन की तिकड़ी क्या कुछ बड़ा करने वाली है?
- Video: अमेरिकी सेना ने किया कैरिबियन सागर में वेनेजुएला के ड्रग गैंग पर हमला, 11 की मौत