Delhi Ncr Rain: 'इस बार दिल्ली में रावण जलकर नहीं डूब कर मरेगा', नवरात्रि पर अचानक हुई झमाझम बारिश पर लोगों ने यूं लिए मजे

नवरात्रि के आठवें दिन दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट ले ली. सुबह से ही घने काले बादल छा गए और कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के पटेल चौक, इंदिरापुरम जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से निजात दिला दी.

social media
Antima Pal

Delhi Ncr Rain: नवरात्रि के आठवें दिन दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट ले ली. सुबह से ही घने काले बादल छा गए और कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के पटेल चौक, इंदिरापुरम जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से निजात दिला दी. मौसम विभागके अनुसार यह बारिश अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में 35-38 डिग्री सेल्सियस का तापमान और भारी उमस लोगों को परेशान कर रही थी. मॉनसून की विदाई के बाद भी चिपचिपा मौसम बरकरार था, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई बारिश ने सबको सरप्राइज दे दिया.

नोएडा के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'पिछले एक घंटे से लगातार बरस रही है, मौसम हसीन हो रहा है.' वहीं गुरुग्राम से पोस्ट आ रही हैं, 'झमाझम बारिश से गर्मी भगाई, नवरात्रि पर प्रकृति का तोहफा.' एक्स पर #DelhiRain, #NCRBarish और #NavratriWeather जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग फोटो-वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर बारिश का खूबसूरत नजारा कैद है.