IMD

Delhi Flood: यमुना के उफान से कई इलाके जलमग्न, राहत शिविरों में शरण ले रहे लोग, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मयूर विहार, यमुना बाजार, गीता कॉलोनी और मजनू का टीला सबसे अधिक प्रभावित हैं. प्रशासन ने राहत शिविर बनाए हैं और बीमारियों से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं.

Social Media
Km Jaya

Delhi Flood: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और खतरे के निशान को पार कर चुका है. भारी बारिश के चलते राजधानी के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने अब तक 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. प्रभावित इलाकों में यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, गढ़ी मांडू और मयूर विहार शामिल हैं. मयूर विहार फेज-1 में बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में लोग घर छोड़कर बाहर निकलने को मजबूर हैं. यमुना बाजार में लोग गहरे पानी से होकर सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं. वहीं सिविल लाइंस इलाके में पानी घुसने के बाद मोनेस्ट्री मार्केट के दुकानदारों ने सामान हटाना शुरू कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि जलभराव दो से तीन दिन तक रह सकता है.

दिल्ली में यमुना का उफान राजधानीवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लोग घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं जबकि प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है.