नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. मंगलवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 404 से 408 के बीच दर्ज किया गया, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है. राजधानी के कई इलाकों में घना स्मॉग और कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. द्वारका में AQI 435 रिकॉर्ड किया गया, जबकि नेहरू नगर में यह 444 तक पहुंच गया. ITO, जहांगीरपुरी,मुंडका और नरेला जैसे इलाकों में भी AQI 415 से 440 के बीच रहा.
प्रदूषण और कोहरे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सोमवार को करीब 100 उड़ानें रद्द की गईं और 200 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. मंगलवार को भी उड़ानों के रद्द और विलंबित होने का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी उड़ानों में देरी और परेशानी की जानकारी साझा की है. यात्रियों को एयरपोर्ट रवाना होने से पहले फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह दी गई है.
Hi, we understand your frustration and apologize for the inconvenience. Kindly share your PNR via DM so we can check the current status of your flight and provide you with timely assistance.
— Air India Express (@AirIndiaX) December 22, 2025
@flyamritsar Initiative Important update regarding @IndiGo6E flight 6E-5215 from #Amritsar to #Delhi: The flight was ready for departure; however, due to visibility falling below the required takeoff minima, the departure has been suspended for the time being. Passengers are… pic.twitter.com/CojsOCCKkC
— Amritsar Airport - Connecting The World (@flyamritsar) December 22, 2025
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का असर सड़क और रेल यातायात पर भी साफ दिख रहा है. सुबह के समय घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी. न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड और प्रदूषण दोनों की मार झेलनी पड़ी.
हवा की खराब गुणवत्ता ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को भी बढ़ा दिया है. बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों में खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें बढ़ी हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक इस जहरीली हवा में रहना गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. सोमवार को राजधानी के कम से कम सात इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो हालात की गंभीरता को दर्शाता है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में ठंड की लहर जारी है. 23 दिसंबर को सुबह मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. 24 से 28 दिसंबर तक रात और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. ठंड और नमी के कारण प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम नजर आ रही है.