GRAP-4 हटते ही फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, 31 इलाकों में AQI 300 पार

दिल्ली में GRAP-4 हटने के बावजूद हवा बेहद खराब बनी हुई है. 31 इलाकों में AQI 300 पार पहुंचा है, जबकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी से ठंड से कुछ राहत महसूस की जा रही है.

grok
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और मौसम का दोहरा असर लगातार लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. GRAP-4 प्रतिबंध हटने के एक दिन बाद भी हवा की गुणवत्ता में कोई ठोस सुधार नहीं दिखा. बुधवार सुबह AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम में हल्का बदलाव देखा गया है और ठंड की तीव्रता में कुछ कमी आई है. इसके बावजूद, प्रदूषण का स्तर अब भी स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है.

31 इलाकों में जहरीली हवा

केंद्रीय प्रदूषण निगरानी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 31 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया. अलिपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर और विवेक विहार जैसे इलाकों में हवा सांस लेने लायक नहीं रही. कुछ स्थानों पर AQI 380 से 390 के करीब पहुंच गया, जो सीधे तौर पर 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है और बुजुर्गों व बच्चों के लिए जोखिम बढ़ाता है.

AQI स्तर क्या दर्शाता है

वायु गुणवत्ता सूचकांक के पैमाने के अनुसार 51 से 100 तक AQI संतोषजनक माना जाता है, जबकि 101 से 200 मध्यम श्रेणी में आता है. 201 से 300 तक स्तर खराब होता है. 301 से 400 के बीच AQI बेहद खराब माना जाता है, वहीं 400 से ऊपर स्थिति गंभीर हो जाती है. फिलहाल दिल्ली का औसत AQI 300 के पार है, जो साफ तौर पर स्वास्थ्य चेतावनी का संकेत है.

GRAP-4 हटने के बाद भी राहत नहीं

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने मंगलवार को GRAP के चौथे चरण के प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया था. आयोग का कहना है कि हवा की गति बढ़ने और मौसम अनुकूल होने से AQI में कुछ सुधार दर्ज हुआ. हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में ही बनी हुई है. GRAP के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के नियम अभी भी पूरे एनसीआर में लागू रहेंगे.

दिल्ली का तापमान और मौसम

प्रदूषण के बीच मौसम ने थोड़ी राहत जरूर दी है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है. IMD ने किसी बड़े मौसम अलर्ट की चेतावनी नहीं दी है. सुबह और देर रात हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है.

आगे क्या राहत मिलेगी

मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी के आसपास तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है. इससे प्रदूषण में अस्थायी राहत मिल सकती है, हालांकि बादल छाए रहने से स्थिति पूरी तरह साफ होने में समय लग सकता है.