'महिलाओं के साथ बदसलूकी...' छत्तीसगढ़ में नन की गिरफ्तारी पर बवाल, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ईसाई ननों को मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में हिरासत में लेने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों में दो ईसाई ननों समेत तीन लोगों को हिरासत में लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस कार्रवाई को अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश करार देते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है.
एक बयान के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि, "कुछ ननों के साथ बुरा व्यवहार किया गया, उन पर ऐसे आरोप लगाए गए जो उन्होंने किए ही नहीं. छत्तीसगढ़ में पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें अपने साथ ले गई. हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमले का विरोध कर रहे हैं, हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस तरह के अत्याचारों को रोकने की मांग करते हैं. महिलाओं के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए. आप किसी पर ऐसी चीज़ों का आरोप नहीं लगा सकते जो वो नहीं कर रही हैं, हम इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते, लेकिन हम सरकार पर जितना हो सके दबाव डाल सकते हैं.''
सोशल मीडिया पर भी जता चुकी हैं गुस्सा
इससे पहले, प्रियंका गांधी ने घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी. उन्होंने लिखा, “दो ईसाई ननों, सिस्टर वंदना और सिस्टर प्रीति को बिना किसी कानूनी आधार के हिरासत में लेना, अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर गंभीर हमला है. भाजपा शासन में यह कोई पहली घटना नहीं है. अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. यह भीड़तंत्र और सांप्रदायिक सोच की उपज है, जिसकी लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है.”
और पढ़ें
- 'भीड़ तंत्र चल रहा है', छत्तीसगढ़ में केरल की ननों की गिरफ्तारी पर शशि थरूर का बीजेपी-आरएसएस पर निशाना
- Chhattisgarh Nun Arrest: 'हम कुछ बोल नहीं सकते...', छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी से ईसाई समुदाय क्यों हैं नाराज?
- काला जादू और तंत्र मंत्र... गुप्त खजाने के लोभ में भाभी ने 6 साल की बच्ची की चढ़ाई बलि, 500 रुपये देकर करा दी हत्या