AQI

दिल्ली के सबसे VIP इलाके से सांसद से चेन छीनी, गृह मंत्रालय से की शिकायत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अपराधियों का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और वे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से चेन छीनने का मामला सामने आया है. ये घटना सुबह 6 बजे तमिलनाडु भवन के पास हुई. वे DMK सांसद रजती के साथ सुबह टहल रही थीं. तभी जब स्कूटी पर सवार बदमाश ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि मयिलादुथुराई की सांसद आर सुधा की सोने की चेन अज्ञात व्यक्तियों ने यहां चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव में छीन ली.

सुधा इस समय तमिलनाडु भवन में रह रही हैं, ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और घटना के तुरंत बाद भाग गए. यह घटना तब हुई जब चाणक्यपुरी राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक है, जहां कई विदेशी दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास स्थित हैं. सांसद ने इस घटना के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अपराधियों का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और वे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं." निगरानी फुटेज की समीक्षा के अलावा, पुलिस संभावित चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है और घटना के समय आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है. चोरी के बाद तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अमित शाह को लेटर में सुधा रामकृष्णन  लिखा, 'चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन, जहां कई दूतावास और संरक्षित संस्थान हैं वहां एक महिला सांसद पर इस तरह का हमला बहुत चौंकाने वाला है. अगर एक महिला दिल्ली के इस हाई सिक्योरिटी वाले जोन में सेफ नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.