Building Collasped In Delhi: उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट के पास गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. करीब 2 बजे एक बिल्डिंग गिर गई, जिससे हड़कंप मच गया. ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तिरपाल की दुकानें थीं, और बिल्डिंग के पास मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा था. हादसे के दौरान एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया.
घटनास्थल पर दमकलकर्मियों की टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. इस दुर्घटना में घायल 46 वर्षीय व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी था. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.