St Stephen College Threat: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों ने छात्रों और उनके अभिभावकों में दर का माहौल पैदा कर दिया है. सोमवार को दो स्कूलों को मिली धमकी के बाद, मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज को बम धमकी मिली है.
इन घटनाओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने इन धमकियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, "बीजेपी राज में दिल्ली में ये क्या हो रहा है? सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है. बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक बेहद चिंतित हैं. बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं."
नेता प्रतिपक्ष आतिशी का सवाल: क्या बच्चों की सुरक्षा अहम नहीं?
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियां मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है. बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं. बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई हैं. क्या इनके लिए बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है?”
दिल्ली नगर निगम में भी गूंजा मुद्दा
दिल्ली नगर निगम में 'आप' के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने X पर लिखा, “देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है? बच्चे डर के साए में जी रहे हैं, पैरेंट्स हर सुबह डर के साथ बच्चों को स्कूल भेजते हैं. 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार के होते हुए भी सुरक्षा नदारद - भाजपा के चारों इंजन पूरी तरह फैल हैं.”
पिछले धमकी वाले मामलों में भी रही चूक
गौरतलब है कि सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका सेक्टर-16 के सीआरपीएफ स्कूल को भी बम से उड़ाने की ईमेल धमकी मिली थी. इससे पहले भी दिल्ली में इसी तरह की धमकियों का सिलसिला देखा गया था. तब भी आम आदमी पार्टी ने सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया. अब फिर वही हालात हैं.