'दूसरों पर दोष मढ़कर अपनी नाकामी नहीं छुपा सकते', दिल्ली में जलभराव को लेकर AAP का बीजेपी पर निशाना
दिल्ली मे बार बार हो रहे जलभराव और बारिश के चलते कई लोगों की हुई मौत को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में बार-बार हो रहे जलभराव और बारिश से जुड़ी मौतों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “भाजपा सरकार दिल्लीवालों के लिए विपदा बन चुकी है. वह दूसरों पर दोष मढ़कर जलभराव रोकने में अपनी नाकामी को नहीं छिपा सकती.” उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे केंद्र की भाजपा सरकार हर नाकामी के लिए नेहरू जी को जिम्मेदार ठहराती है, वैसे ही दिल्ली की भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल पर दोष मढ़ रही है.
भारद्वाज ने सवाल किया, “कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, निजी स्कूलों में 50-80% फीस वृद्धि, और रोजाना बिजली कटौती के लिए क्या अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं?”
दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत
बता दें कि भाजपा के डिसिल्टिंग के दावों के बावजूद दिल्ली बार-बार जलमग्न हो रही है. इस साल बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारद्वाज ने पूछा, “बृहस्पतिवार को कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई, क्या वह पेड़ केजरीवाल ने गिराया? सात लोग दीवार गिरने से मर गए, क्या यह भी केजरीवाल की गलती है?” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार को काम करना होगा, क्योंकि सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों से दिल्लीवासियों का भला नहीं होगा.
वसंत विहार हादसा: बच्चों की मौत पर दुख
वसंत विहार के बसंत नगर में डीडीए की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत पर आप ने गहरा दुख जताया. पार्टी नेताओं ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का वादा किया. आप ने इसे भाजपा की लापरवाही का नतीजा बताया.
दिल्ली सरकार ने किया राफ्टिंग का प्रबंध
आप विधायक जरनैल सिंह ने जलभराव पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली में कार नहीं, अब बोट चलेगी! रेखा गुप्ता सरकार ने हर गली में फर्स्ट क्लास राफ्टिंग का प्रबंध कर दिया है.” उन्होंने दिल्लीवासियों को सलाह दी कि वे बोट खरीद लें, क्योंकि “चार इंजन वाली जंग लगी सरकार” जलभराव रोकने में नाकाम है.