बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी, जिसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल करने की तैयारी कर रही है. इसके चलते सेंट्रल दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक पाबंदियों की घोषणा कर दी गई है. यह रिहर्सल विजय चौक के पास होगी. इस दौरान सुरक्षित आवाजाही के लिए खास ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसके अनुसार, मंगलवार शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक ट्रैफिक पाबंदियां लागू रहेंगी. 

इस दौरान आम गाड़ियों की आवाजाही सीमित रहेगी जिससे बीटिंग रीट्रीट में हिस्सा लेने वाले सैनिक, बैंड और अधिकारी बिना किसी परेशानी के आ-जा सकें. ट्रैफिक पुलिस के बयान के अनुसार, इस समय विजय चौक आम ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. इस इलाके में किसी भी प्राइवेट या कमर्शियल गाड़ी को आने की इजाजत नहीं होगी. 

इन सड़कों पर भी रहेगी पाबंदी:

विजय चौक के साथ-साथ, इसके आसपास की कई सड़कें भी बंद रहेंगी. ये वही सड़के हैं जो विजय चौक की तरफ जाती हैं. इनमें कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की तरफ जाने वाली रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड गोलचक्कर के आगे की सड़कें, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाली सड़क शामिल हैं. सिर्फ यही नहीं, विजय चौक और रफी मार्ग-कर्तव्य पथ क्रॉसिंग के बीच कर्तव्य पथ भी रिहर्सल के घंटों के दौरान ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा.

लोगों के लिए जरूरी सलाह: 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वो बाहर निकलने से पहले इलाकों पर पाबंदी के बारे में जरूर चेक कर लें. इसके साथ ही यह भी कहा अगर देरी से बचना चाहते हैं या फिर जाम से बचना चाहते हैं तो शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच बंद सड़कों का इस्तेमाल न करें. ऑफिस जाने वाले, रोजाना यात्रा करने वाले और इमरजेंसी में यात्रा करने वालों को जल्दी निकलना चाहिए या दूसरे रास्ते चुनने चाहिए.

वैकल्पिक रास्तों पर जरूर दें ध्यान: 

ट्रैफिक पुलिस ने कई वैकल्पिक सड़कों का सुझाव दिया है जिनका इस्तेमाल लोग पाबंदी की अवधि के दौरान कर सकते हैं. इनमें रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, और मिंटो रोड शामिल हैं. उम्मीद है कि ये रास्ते खुले रहेंगे और यात्रियों को आसानी से अपनी मंज़िल तक पहुंचने में मदद करेंगे.

कब होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी:

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल 27 जनवरी को होगी, जबकि मुख्य बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 29 जनवरी को होगी. यह सेरेमनी हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के आधिकारिक समापन का प्रतीक है और यह अपने शानदार मिलिट्री बैंड और देशभक्ति के माहौल के लिए जानी जाती है.