Bihar Assembly Elections 2025 Asia Cup 2025

Bangladeshi Illegal Migrants: दिल्ली में 66 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, 1500 रुपये में ऐसे कराते थे बॉर्डर पार; पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

Bangladeshi Illegal Migrants: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी जारी है. हाल ही में पकड़े गए प्रवासियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और अपनी पहचान छुपा रहे थे.

Imran Khan claims
social media

Bangladeshi Illegal Migrants: दिल्ली पुलिस की फॉरनर सेल ने नॉर्थ-वेस्ट जिले के वजीरपुर जेजे कॉलोनी और नई सब्जी मंडी इलाके से 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी भीष्म सिंह ने जानकारी दी कि ये सभी हाल ही में हरियाणा से दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. हरियाणा में चल रही सघन पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए 11 परिवारों के ये सदस्य नाम और पहचान बदलकर दिल्ली पहुंचे थे.

डीसीपी ने बताया कि वजीरपुर जेजे कॉलोनी, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर और महेन्द्रा पार्क जैसे इलाके अवैध बांग्लादेशियों के छिपने का अड्डा बनते जा रहे हैं. पुलिस अब इन सभी को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट करने की तैयारी कर रही है.

बच्चों सहित 66 लोग पकड़े गए

पकड़े गए 66 बांग्लादेशी नागरिकों में 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं. सभी ने अपने मोबाइल फोन और बांग्लादेशी पहचान पत्रों को जानबूझकर छिपाया था. इनकी पहचान बांग्लादेश के कुरिग्राम जिले, रंगपुर क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है.

IMO ऐप के जरिए करते थे संपर्क

गिरफ्तार किए गए नागरिक IMO नामक प्रतिबंधित मोबाइल ऐप के जरिए बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों और संपर्कों से बातचीत करते थे. इंस्पेक्टर विपिन कुमार और उनकी टीम ने दो अलग-अलग टीमों के साथ सादा कपड़ों में ऑपरेशन को अंजाम दिया.

पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी पहले नूंह (हरियाणा) के तैन गांव में स्थित भट्टों में मजदूरी करते थे. दिल्ली आने के बाद ये दो ग्रुप में बंटकर अलग-अलग जगहों में रहने लगे ताकि पहचाने न जा सकें.

1500 रुपये में पार कराते थे सीमा

दलालों ने बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश कराने के लिए मात्र 1500 से 2500 रुपये तक की मोटी रकम ली. पश्चिम बंगाल के रास्ते बॉर्डर पार कराने के बाद ये लोग ट्रेन के माध्यम से दिल्ली और अन्य हिस्सों में पहुंच जाते थे.

India Daily