Air India Plane Crash: दिल्ली से अहमदाबाद एयरपोर्ट जाने वाली सभी उड़ानें रद्द, हादसे के बाद बड़ा फैसला
Air India Plane Crash: अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान में 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य थे. कई अन्य एयरलाइनों की फ्लाइट्स भी कैंसिल हुईं, जिनमें अकासा एयर, इंडिगो, जेएल और क्वांटास शामिल हैं.

Air India Plane Crash: गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एअर इंडिया का एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान आवासीय इलाके में क्रैश हो गया. यह विमान दिल्ली से अहमदाबाद की ओर उड़ान भर रहा था और इसमें 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. यह ड्रीमलाइनर अपने सुरक्षित रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार यह हादसे का शिकार हो गया.
हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने तत्काल बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली से अहमदाबाद के लिए जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. रद्द की गई उड़ानों में AKASA Air की 2, Indigo की 3, JAL (Japan Airlines) की 1 और QANTAS एयरलाइंस की 1 फ्लाइट शामिल है. DGCA के अनुसार, *"सुरक्षा जांच और राहत कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है."*
वीडियो में कैद हुआ हादसा
इस भयावह दुर्घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि Air India का विमान हवा में लड़खड़ाते हुए जमीन की ओर तेजी से गिरता है, और फिर भयानक धमाके के साथ ब्लास्ट होता है. काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया. स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए.
तुरंत पहुंची राहत टीमें
आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (Emergency Response Team) ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां बुलाई गईं. हादसे में घायल कुछ यात्रियों और स्थानीय लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अब तक कितने लोगों की जान गई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद यात्रियों में दहशत
इस क्रैश के बाद यात्रियों में भारी दहशत फैल गई है. कई लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं और लगातार जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है. DGCA द्वारा विस्तृत जांच के बाद ही उड़ानें बहाल की जाएंगी.