menu-icon
India Daily

'दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल, 5 महीने में नहीं दे पाए साफ पानी,' सौरभ भारद्वाज ने BJP पर बोला हमला

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया?

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
AAP Leader Saurabh Bhardwaj
Courtesy: Social Media

पूर्वी दिल्ली में घरों में सीवेज मिश्रित गंदा पानी सप्लाई होने के मामले में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को हाई कोर्ट की फटकार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार (5 जुलाई) को मीडिया से बातचीत में कहा, “आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं. ये चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए. 

आज हालात ये है कि दिल्ली के जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहां भी गंदा पानी आ रहा है और लोगों को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के मंत्री और विधायक तक नहीं सुन रहे हैं. लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.

हाई कोर्ट तक क्यों पहुँचा मामला?

सौरभ भारद्वाज ने पानी की समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा, “आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि ना तो बीजेपी के विधायक, ना बीजेपी सरकार के विभाग, ना मंत्री और ना मुख्यमंत्री सुन रहीं हैं. जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है. मेरे अपने घर में 8 साल पहले हम लोगों ने पानी की लाइन बदलवाई. यहाँ तक कि पूरे इलाके की लाइन चेंज कराई. कभी गंदा पानी नहीं आया. मगर पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है. सीवर का पानी आ रहा है.

बीजेपी विधायकों का दुर्व्यवहार

उन्होंने बीजेपी विधायकों पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. भारद्वाज ने कहा, “इस तरीके की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो. इस तरीके का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, वह पहले कभी देखा नहीं गया.

कामों में सुस्ती, सिर्फ विज्ञापन की प्राथमिकता

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा, “अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं, लगभग 95 फीसद काम पिछली ‘आप’ सरकार ने सेंक्शन करके छोड़े थे. नए कामों की शुरुआत अभी भी नहीं हो पाई है, जबकि जल बोर्ड, सीवर और हमारे इलाके के काम मेरे द्वारा सेंक्शन किए गए थे, जिसके लिए मैंने विधायक निधि दी थी.”

उन्होंने बीजेपी पर पुराने कामों को अपने नाम पर प्रचारित करने का आरोप लगाया और कहा, “बीजेपी सरकार अपनी बस नहीं लाई, पुरानी बसों पर उसने लीपापोती कर दी और दावा किया कि यह उनकी है. ऐसे ही भाजपा अपना आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं. सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं, काम करना पड़ेगा.”