IND Vs SA

Delhi Rain: दिल्ली के इन इलाकों में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, होगी झमाझम बारिश, पढ़ें पूरा वेदर अपडेट

देश के कई राज्यों में बारिश का असर जारी है. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने व भूस्खलन से हालात बिगड़े हैं, जबकि पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और यूपी के लिए अलर्ट जारी किया है. रविवार को तेज हवाओं संग बारिश और उमस बनी रहेगी.

Pinterest
Princy Sharma

Delhi Rain: देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश कहर बरपा रही है. पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं , पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं . इस बीच , दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी मौसम विभाग IMD ने ताजा अलर्ट जारी किया है. 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को तेज हवाओं 30-40 किमी/घंटा के साथ गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है. शाहदरा , सेंट्रल , ईस्ट , वेस्ट , नॉर्थ , नॉर्थईस्ट और नॉर्थवेस्ट दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है . पूरे दिन मौसम बादलों से घिरा रहेगा , बीच-बीच में धूप भी निकलेगी जिससे उमस महसूस होगी. 

दिल्ली में कल का मौसम? 

शनिवार को भी दिल्ली के कई इलाकों ईस्ट , नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली में भारी बारिश हुई . तापमान की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा , जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था . न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज हुआ , जो औसत से 0. 6 डिग्री कम रहा . 

यूपी में भी बदलेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. यहां अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की उम्मीद है. दोपहर या शाम को हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं , जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी . 

पश्चिमी यूपी में सोमवार से बारिश 

मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी यूपी में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसमें बिजनौर , मेरठ और मुज़फ्फरनगर जैसे जिलों में बारिश हो सकती है. राज्य के कई हिस्सों में बीच-बीच में बौछारें पड़ रही हैं और आने वाले दिनों तक यही सिलसिला जारी रह सकता है. अलर्ट और सावधानी लगातार बारिश से पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और बाढ़ की समस्या बढ़ गई है, जबकि मैदानों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी सावधानी बरतें और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें.