चल भी नहीं पा रही बच्ची..., दिल्ली में 10-14 साल के तीन लड़कों ने 6 साल की मासूम लड़की का किया गैंगरेप

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में छह साल की बच्ची के साथ तीन नाबालिग लड़कों द्वारा रेप का मामला सामने आया. घटना के बाद बच्ची की हालत गंभीर है.

Pinterest
Km Jaya

भजनपुरा: दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके भजनपुरा में छह साल की बच्ची के साथ बेहद गंभीर अपराध का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार 18 जनवरी की शाम बच्ची के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया है. आरोपित लड़कों की उम्र 10, 13 और 14 साल बताई गई है. 

पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने माता पिता और तीन भाई बहनों के साथ रहती है. घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह घर पर आराम कर रही है. हालांकि परिवार का कहना है कि बच्ची चलने में असमर्थ है और उसे लगातार दर्द की शिकायत है.

कब हुई ये घटना?

पीड़िता की मां के अनुसार घटना 18 जनवरी की शाम करीब सात बजे हुई. बच्ची घर लौटी तो वह बुरी तरह से खून से लथपथ थी. शुरुआत में उसने बताया कि वह गिर गई थी. पड़ोस में रहने वाला 13 साल का लड़का भी उसी कहानी को दोहराता रहा. बाद में सख्ती से पूछने पर बच्ची ने पूरी सच्चाई बताई.

बच्ची के साथ क्या-क्या हुआ?

परिवार ने बताया कि बच्ची को खाने का लालच देकर पास की एक खाली दो मंजिला इमारत में ले जाया गया. वहां उसके हाथ बांधे गए और मुंह दबाया गया. घटना के बाद लड़कों ने उसे किसी को न बताने की धमकी भी दी. बच्ची किसी तरह घर पहुंची और इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मेडिकल रिपोर्ट में क्या आया सामने?

बच्ची को जाफराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि बच्ची चलने की हालत में नहीं थी और उसे गंभीर चोटें आई थीं. डॉक्टरों ने कई जरूरी जांच की सलाह दी है. पुलिस ने घटनास्थल से खून के निशान बरामद किए हैं और फॉरेंसिक जांच कराई गई है.

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

पुलिस ने 10 और 13 साल के दो आरोपितों को पकड़ लिया है. दोनों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया है. तीसरा 14 साल का आरोपित और उसका परिवार फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

सोमवार को कुछ संगठनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बच्ची के पिता ने मांग की है कि आरोपितों को सख्त सजा दी जाए. उनका कहना है कि डर के कारण वह काम पर भी नहीं जा पा रहे हैं.