अब दिल्ली जू में कभी नहीं होंगे 'शंकर' के दर्शन, अफ्रीकी हाथी ने 27 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
जैसे ही शंकर ने आखिरी सांस ली उद्यान के कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं. शंकर का मिलनसार व्यवहार और उसकी जादूई उपस्थिति स्टाफ और वहां आने वाले आगंतुकों का मन मोह लेती थी.
African Elephant Shankar Dies At Delhi Zoo: दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (National Zoological Park) से बेहद दुखद खबर सामने आई है. पिछले 27 सालों से उद्यान की धरोहर रहे 29 साल के अफ्रीकन हाथी शंकर का 17 सितंबर को रात 8 बजे निधन हो गया. यह खबर शंकर के चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी.
जैसे ही शंकर ने आखिरी सांस ली उद्यान के कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं. शंकर का मिलनसार व्यवहार और उसकी जादूई उपस्थिति स्टाफ और वहां आने वाले आगंतुकों का मन मोह लेती थी.
1998 में जिम्बाब्वे सरकार ने किया था गिफ्ट
शंकर को नवंबर 1998 में जिम्बाब्वे से यहां लाया गया था और तभी से वह इस उद्यान की शान था. जिम्बाब्वे ने भारत सरकार को शंकर को उपहार के तौर पर दिया था. दिल्ली जू के डायरेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि शंकर हाथी की मौत के कारण जानने के आदेश दिए गए हैं.
पिछले कुछ दिनों से खाना नहीं खा रहा था शंकर
जू के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शंकर ठीक से खाना नहीं खा रहा था. शंकर की मौत कैसे हुई अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है और अधिकारियों ने उसकी मौत की वजह का पता लगाने के आदेश दिए हैं. शंकर दिल्ली जू का एकमात्र अफ्रीकी हाथी था.