दिल्ली में 13 साल की नाबालिग लड़की को पहले पिलाई शराब, फिर किया गैंगरेप; दो आरोपी गिरफ्तार

शुरुआत में परिवार को सिर्फ इतना पता चला कि लड़की को जबरन शराब पिलाई गई है. उन्होंने पुलिस को फोन किया. बाद में लड़की ने पूरी बात बताई और जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई.

pinterest
Sagar Bhardwaj

दिल्ली के बाहरी इलाके समयपुर बादली के पास एक 13 साल की लड़की के साथ दो लोगों ने मिलकर बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई. आरोपी लड़की को जबरदस्ती अपने घर ले गए, उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ गलत काम किया.

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला आरोपी नरोत्तम उर्फ नेता है, जिसकी उम्र 28 साल है. वह राजा विहार में नाई की दुकान चलाता है और लड़की व उसके परिवार को पहले से जानता था. दूसरा आरोपी रिषभ झा है, 26 साल का. वह एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है और बादली की झुग्गी-झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

लड़की की शिकायत और मेडिकल जांच के आधार पर रविवार को दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (गैंगरेप) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 (नाबालिग के साथ गंभीर यौन हमला) के तहत मुकदमा चला है. दोनों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई है, जो जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल करेगी.

परिवार ने कैसे पता लगाया?

शुरुआत में परिवार को सिर्फ इतना पता चला कि लड़की को जबरन शराब पिलाई गई है. उन्होंने पुलिस को फोन किया. बाद में लड़की ने पूरी बात बताई और जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई.

शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार

वहीं एक अन्य मामले में सुल्तानपुरी थाने में 18 साल की लड़की ने शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि 21 साल का एक ऑटो चालक तीन साल से उसे शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार करता रहा. जब उसे पता चला कि वह लड़का एक महीने पहले किसी और से शादी कर चुका है, तब वह पुलिस के पास पहुंची. चूंकि शुरुआती अपराध लड़की के नाबालिग होने पर हुआ था, इसलिए इस केस में भी पोक्सो एक्ट लगाया गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापे मार रही है.