सड़क पर पलटा मुर्गियों से भरा वाहन, लोग टूट पड़े जैसे धन की बारिश हो गई हो; VIDEO वायरल
Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मुर्गियों से भरा वाहन पलट गया. ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाकर मुर्गियां लूटीं. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग मुर्गियां इकट्ठा करते दिख रहे हैं.

Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक अजीब और शर्मनाक घटना सामने आई है. नांदघाट थाना क्षेत्र के टेमरी गांव में एक मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन घायल चालक की मदद करने की बजाय सभी लोग मुर्गियों को लूटने में जुट गए.
घटना के वक्त वाहन में हजारों मुर्गियां थीं, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गईं. आसपास के ग्रामीणों ने इन मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया और कुछ ही समय में अधिकतर मुर्गियां गायब हो गईं. लोगों की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी ने भी गंभीर रूप से घायल चालक की मदद नहीं की.
वायरल हो रहा है वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग मुर्गियों को पकड़कर अपने साथ ले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, अब तक वाहन चालक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी.
चालक का बयान
घायल चालक ने बताया कि वह मुर्गियां लेकर एक फर्म की ओर जा रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही हादसा हुआ, ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बिना किसी संकोच के मुर्गियों को उठा-उठाकर अपने घर ले गई. यह घटना केवल एक सड़क हादसा नहीं है, बल्कि समाज की उस गिरती सोच को भी उजागर करती है, जहां इंसानियत से ज्यादा लोगों के लिए मुफ्त सामान की कीमत बढ़ गई है.
Also Read
- America Travel Advisory: अमेरिका ने भारत के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, छत्तीसगढ़ समेत जानें किन राज्यों में सतर्क रहने की सलाह?
- Chattisgarh: कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ बड़ी मुठभेड़, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को किया ढेर
- छत्तीसगढ़ में सभी राशन कार्ड होल्डर्स 30 जून से पहले कर लें ये काम, नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत