गुटखा थूकते समय ड्राइवर ने 100 की स्पीड में खोला दरवाजा, पलटी इनोवा और एक की मौत; CCTV फुटेज वायरल
Chhattisgarh Car Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार इनोवा पलट गई, जिसमें एक व्यवसायी की मौत हो गई. ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोला और नियंत्रण खो दिया. कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Chhattisgarh Car Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. सोमवार रात को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही इनोवा कार अचानक पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. हादसे की वजह बेहद चौंकाने वाली है — ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए चलती कार का दरवाजा खोल दिया था.
बिलासपुर के चकरभाठा इलाके के रहने वाले 31 वर्षीय जैकी गेही कपड़ों के व्यापारी थे. वे रविवार रात एक पार्टी में गए थे और देर रात करीब 1:30 बजे उन्होंने अपने दोस्त आकाश चांदानी को उन्हें लेने के लिए बुलाया. आकाश अपने दूसरे दोस्त पंकज छाबड़ा के साथ इनोवा कार से आए.
चलती कार में दरवाजा खोलना बना जानलेवा
गाड़ी आकाश चला रहा था, पंकज आगे की सीट पर और जैकी पीछे बैठे थे. जब इनोवा बिलासपुर-रायपुर हाइवे पर पहुंची, तभी आकाश ने गुटखा थूकने के लिए चलती गाड़ी का दरवाजा खोल दिया. इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी.
सड़क पर लुढ़कती इनोवा, चीख-पुकार और तबाही
तेज टक्कर के कारण तीनों दोस्त कार से बाहर फेंक दिए गए. जैकी गेही की छाती, सिर और कंधे पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आकाश और पंकज भी बुरी तरह घायल हो गए.
CCTV में कैद हुआ भयावह हादसा
हादसे की पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसमें इनोवा के कई बार पलटते और एक व्यक्ति को पोल से टकराते हुए देखा गया. गाड़ी एक खड़ी कमर्शियल गाड़ी और फिर एक अर्टिगा से भी टकराई, जिससे अर्टिगा का ड्राइवर भी घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके को सील किया और घायलों को अस्पताल भेजा. गाड़ी का मलबा बाद में हटाया गया.
Also Read
- Chhattisgarh Most Expensive Vegetable: 2000 रुपये किलो बिक रही ये देसी सब्जी, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे चिकन-मटन
- Naxal surrender: नक्सल मुक्त हुआ केरलापेंडा गांव, सुकमा में 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8-8 लाख के दो इनामी भी शामिल
- Three Naxalites Held In Sukma: शिक्षादूत की हत्या में शामिल ‘डोडी गैंग’ का पर्दाफाश, तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार; सुकमा में सनसनी