Chattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बस्तर समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का खतरा; IMD ने रेड अलर्ट किया जारी
Chattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी और बारिश का अनोखा संगम है. एक तरफ भीषण गर्मी है, तो दूसरी तरफ बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में भी गर्मी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

Chattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मई महीने की तपती गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई.
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बस्तर क्षेत्र के जिलों - जगदलपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में 60 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है. बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
धमतरी, गरियाबंद समेत कुल 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में भी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई है.
राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश
मंगलवार को राजधानी रायपुर में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर झमाझम बारिश हुई. हालांकि इसके बावजूद रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान बना रहा. यहां का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिलासपुर में 41.6, दुर्ग में 41.2 और मुंगेली में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक
दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक फैली ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश में आंधी-बारिश की स्थिति बनी है. अनपेक्षित बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ, आम की फसल सबसे अधिक प्रभावित हुई.