Chhattisgarh Weather Update: रायपुर समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी चेतावनी
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश और तेज गर्जना की संभावना है, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मानसून की एंट्री से पहले ही लोगों को गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई है.

Chhattisgarh Weather Update: ज्येष्ठ मास की झुलसाती गर्मी के बाद अब छत्तीसगढ़ में आषाढ़ की ठंडी फुहारें राहत देने को तैयार हैं. शुक्रवार को प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज गर्जना, हवाएं और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. अभी भले ही मानसून की आधिकारिक एंट्री में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन राहत की बौछारें शुरू हो चुकी हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में आज तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिखने लगे मानसूनी संकेत
दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दो दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि 14 जून के आसपास प्रदेश के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां बन रही हैं. इसके बाद पूरे राज्य में व्यापक वर्षा देखने को मिल सकती है.
बीते 24 घंटे में बीजापुर में 2 सेमी, गंगालूर और कुआकोंडा में 1-1 सेमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी रायपुर में आज आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और शाम तक भारी बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 22°C रह सकता है.
बंगाल की खाड़ी से आ रहा है सिस्टम
उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक और विदर्भ में ट्रफ लाइन सक्रिय हो गई है. इससे बारिश की गतिविधियां और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 'प्रदेश में प्री-मानसूनी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं और मानसून जल्द ही दस्तक देगा.'
Also Read
- Chhattisgarh Weather Update: गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, अगले 7 दिन रहिए तैयार; मौसम विभाग ने दी चेतावनी
- छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादी समेत 2 लोग हुए ढेर
- Dhamtari Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या, पति को थी बेवफाई की आशंका