Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "न केवल ईडी, बल्कि ईओडब्ल्यू भी उन लोगों को फोन कर रही है और धमका रही है, जिन्होंने पहले ही बयान दे दिया है और अदालत में शपथ ले ली है. उनका केवल एक ही लक्ष्य है- भूपेश बघेल और उनका बेटा. ईडी केवल कहानियां गढ़ती है.
चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद, राहुल गांधी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे फोन किया. प्रियंका गांधी सहित कई अन्य नेताओं ने मुझे फोन किया. अब हम अडानी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे."
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | On the arrest of his son Chaitanya Baghel, former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Not just the ED, but the EOW (Economic Offences Wing) is also calling and threatening people who have already given statements and taken oath in court... They… pic.twitter.com/Xs835CfIoN
— ANI (@ANI) July 20, 2025
शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान चैतन्य को हिरासत में लिया गया. ईडी का दावा है कि इस मामले में नए सबूत सामने आए हैं, जिसके आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की जा रही है. चैतन्य अपने पिता भूपेश बघेल के साथ भिलाई में रहते हैं, और उनके आवास की तलाशी में ईडी ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं.
घोटाले की राशि पर उठे सवाल
भूपेश बघेल ने घोटाले की राशि को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "कोई कह रहा है कि 1300 करोड़ का घोटाला है, कोई कह रहा है 1500 करोड़ का है, कल मैंने किसी से सुना कि कोई बोल रहा है 4000 करोड़ है. ये तो घर पर नोट गिनने की मशीन लाए थे, बता दें कितना पैसा मिला." बघेल ने स्पष्ट किया कि उनका और उनके बेटे को निशाना बनाया जा रहा है, और यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है.
राजनीतिक समर्थन और आगे की रणनीति
चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भूपेश बघेल का समर्थन किया. राहुल गांधी ने सबसे पहले फोन कर समर्थन जताया, वहीं प्रियंका गांधी सहित कई अन्य नेताओं ने भी संपर्क किया. बघेल ने कहा कि अब वे अडानी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे, जिससे इस मामले में नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है. जांच का दायरा बढ़ाईडी की जांच अब और गहरा रही है. कथित शराब घोटाले में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है. हालांकि, भूपेश बघेल ने इसे "मनगढ़ंत कहानी" करार देते हुए ईडी की मंशा पर सवाल उठाए हैं.