छत्तीसगढ़ में EC ने जारी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

छत्तीसगढ़ में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. आप अपना नाम ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑफलाइन और ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे…

Pinterest
Shilpa Srivastava

रायपुर: चुनाव आयोग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की. ये ड्राफ्ट वोटर लिस्ट छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाच    न अधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं. लोग इस लिस्ट में आसानी से अपना नाम और डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ की वोटर लिस्ट से 27 लाख से ज्यादा नाम हटा दिए गए हैं. 

राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह बदलाव स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रोसेस के बाद हुआ है. इस प्रोसेस के दौरान, अधिकारियों ने पूरे राज्य में 1,84,95,920 वोटर्स से एन्यूमरेशन फॉर्म इकट्ठा किए. चलिए जानते हैं कि किन लोगों का नाम हटाया गया है. 

वोटर लिस्ट से हटाए गए नाम:

इस रिवीजन के अनुसार, पुरानी वोटर लिस्ट में कई नाम अब वैलिड नहीं थे. इनमें से 6,42,234 वोटर्स को इसलिए हटाया गया क्योंकि उनकी मौत हो गई थी. वहीं, 19,13,540 नाम इसलिए हटाए गए क्योंकि वो वोटर्स दूसरी जगह चले गए थे या फिर उनका एड्रेस नहीं मिल पा रहा था. इसके अलावा, 1,79,043 वोटर्स ऐसे थे जो एक से ज्यादा जगह पर रजिस्ट्रड थे. ऐसे में उनकी डुप्लीकेट एंट्री भी हटा दी गई है. कुल मिलाकर, लिस्ट से 27 लाख से ज्यादा नाम हटा दिए गए. 

चुनाव आयोग ने कहा कि SIR एक्सरसाइज का मकसद हर योग्य वोटर को शामिल करना है. साथ ही हर अयोग्य वोटर को हटाना है. इसके अलावा इस प्रोसेसर के जरिए वोटर लिस्ट और वोटिंग को ट्रांसपेरेंट और निष्पक्ष रखना है. कुल 2,12,30,737 रजिस्टर्ड वोटर्स में से 1,84,95,920 से ज्यादा वोटर्स ने 18 दिसंबर, 2025 तक अपने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा किए. यह रिवीजन प्रोसेस के पहले फेज में लोगों की मजबूत भागीदारी को दिखाता है.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें:

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाएं.

  • टॉप राइट कॉर्नर में Search your name in E-roll पर क्लिक करें.

  • अपना EPIC नंबर या पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • अगर आपका नाम दिखता है, तो आप ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपनी डिटेल्स देख सकते हैं.

SIR फॉर्म सबमिशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें:

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाएं.

  • अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें, अगर अकाउंट न बना हो तो अकाउंट बनाएं.

  • स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) या एन्यूमरेशन फॉर्म सेक्शन ढूंढें.

  • यहां पर आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए अपना EPIC नंबर डालें.

  • अगर जरूरत हो तो कन्फर्मेशन डाउनलोड या प्रिंट करें.

  • अगर कोई समस्या है, तो अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से कॉन्टैक्ट करें या मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.