Chhattisgarh Railway Track Accident: इयरफोन लगाने की वजह से नहीं सुनाई दी ट्रेन हार्न, ट्रैक क्रास करते समय हुई युवक की मौत

Chhattisgarh Railway Track Accident: दुर्ग में 18 वर्षीय विष्णु ठाकुर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वह इयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, जिससे उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी. हादसा इतना भीषण था कि युवक मौके पर ही मारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है.

Grok AI
Km Jaya

Chhattisgarh Railway Track Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चलते हुए एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया गया कि युवक मोबाइल में गाना सुन रहा था और ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. हादसा पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ.

मृतक की पहचान 18 वर्षीय विष्णु ठाकुर के रूप में हुई है, जो जोगी नगर, विद्युत नगर के पास का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार वह रोज की तरह टिफिन लेकर मजदूरी के लिए घर से निकला था. चलते समय उसने कानों में इयरफोन लगाए रखे थे और मोबाइल में गाने सुन रहा था. उसी दौरान अंतागढ़ से रायपुर जा रही ट्रेन एम 869/आई नंबर खंभे के पास पहुंची और विष्णु ट्रेन की चपेट में आ गया.

ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की टक्कर से युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मौके से युवक का टिफिन, मोबाइल चार्जर और केबल ट्रैक के पास बिखरे मिले. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन और पुलिस को सूचना दी. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

अक्सर काम पर जाते समय सुनता था गाना

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि विष्णु अक्सर काम पर जाते समय गाने सुना करता था. परिवार में माता-पिता और दो बड़े भाई हैं, और विष्णु सबसे छोटा था. उसकी इस तरह से अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है. यह हादसा एक बार फिर चेतावनी देता है कि ट्रैक पर या सड़क पर चलते समय इयरफोन लगाना कितना खतरनाक हो सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें.