Chhattisgarh Birthday Party Murder: ढाबे में हाथ धोते समय गिरे पानी के छींटे, 6 लड़कों ने युवक को घेरा और चाकू से मारकर कर दी हत्या
Chhattisgarh Birthday Party Murder: रायपुर के देवादा में पानी छिड़कने के विवाद में एक युवक की हत्या हो गई. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया. आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल चाकू और वाहन बरामद किए गए हैं.
Chhattisgarh Birthday Party Murder: रायपुर के देवादा स्थित एक ढाबे में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवकों के बीच मामूली बात पर हुए विवाद ने एक यजान ले ली. वॉश बेसिन पर हाथ धोते समय पानी के छींटे पड़ने से गुस्साए युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 नाबालिग शामिल हैं.
30 जून की रात अभिषेक कुंडू अपने दोस्तों के साथ पंकज का जन्मदिन मनाने देवादा के 'हमारा ढाबा' पहुंचा था. केक काटने और खाना खाने के बाद पंकज और हिमांशु घर चले गए. रात 3:30 बजे जब अभिषेक ढाबे से निकला, तो होटल मालिक मुकेश गिरी ने उसे बताया, 'तुम्हारा दोस्त मार खा रहा है.'
चाकू से किए गए घातक वार
अभिषेक जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि सौरभ उर्फ सोनू गुरूम और प्रेम यादव उर्फ गोदाम अपने चार नाबालिग साथियों के साथ मिलकर प्रशांत पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर रहे थे. हमले में प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सेक्टर-9 भिलाई अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छींटे पड़े तो बढ़ा झगड़ा, जान ले ली
पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ और उसके दोस्त ढाबे में खाना खाने आए थे. हाथ धोते वक्त किसी लड़के ने उन पर पानी के छींटे उड़ा दिए, जिस पर विवाद हो गया. गुस्से में आकर सौरभ ने अपने पास रखे चाकू से प्रशांत पर हमला कर दिया, जिसमें प्रेम यादव और दो नाबालिग भी शामिल थे. बाकी दो नाबालिगों ने प्रशांत को पकड़ रखा था और उस पर मुक्कों की बरसात की. आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. सौरभ और एक नाबालिग से हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक्टिवा वाहन भी जब्त किए गए हैं.
और पढ़ें
- मशरूम की सब्जी खाते ही 8 लोग पहुंच गए अस्पताल, 3 की हालत नाजुक
- 'हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा', महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर चल रहे महासंग्राम के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान
- Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार! बलरामपुर और राजनांदगांव में भारी बारिश, अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी