Bigg Boss 19

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता!

ये एक्शन छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है. सुरक्षाबलों की यह सफलता नक्सली संगठनों के मनोबल को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. प्रशासन और पुलिस अब इस क्षेत्र में और सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.

x
Mayank Tiwari

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवा (11 सितंबर) को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शोभा और मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिसमें केंद्रीय समिति (सीसी) सदस्य मनोज उर्फ बालकृष्ण भी शामिल है. यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. 

इस बीच रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा ने बताया, "गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है.

मुठभेड़ का मौजूदा हाल

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ अभी भी जारी है. जंगल के घने इलाकों में चल रहे इस ऑपरेशन में गोलीबारी रुक-रुक कर हो रही है. सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इस ऑपरेशन से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है.