बिहार में वोटर कार्ड घोटाला, तेजस्वी यादव ने JDU MLC और सांसद पत्नी पर फोड़ा बम! एक्शन में इलेक्शन कमीशन
Tejashwi Yadav: बिहार की सियासत में नया बवाल! राजद नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और उनकी सांसद पत्नी वीणा देवी पर दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने इसे चुनावी धांधली का हिस्सा बताया. क्या है इस घोटाले की सच्चाई?
Tejashwi Yadav: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के विधान पार्षद (एमएलसी) दिनेश सिंह पर दोहरे मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने दावा किया कि सिंह के पास दो अलग-अलग जिलों और लोकसभा क्षेत्रों में दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC ID: REM0933267 और UTO1134527) हैं, जिसके जरिए वे दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर सकते हैं.
तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दिनेश सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान दो अलग-अलग गणना फॉर्म जमा किए, जिनमें अलग-अलग हस्ताक्षर हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने इन फॉर्म्स पर कैसे हस्ताक्षर किए? क्या कमीशन ने इस अनियमितता को नजरअंदाज किया? तेजस्वी ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नजदीकी के कारण सिंह को दो मतदाता पहचान पत्र रखने की छूट दी गई?
सांसद वीणा देवी भी निशाने पर
तेजस्वी ने यह भी खुलासा किया कि दिनेश सिंह वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी के पति हैं, जिनके पास भी दो मतदाता पहचान पत्र हैं. इस दंपति पर दोहरे मतदाता पंजीकरण का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने इलेक्शन कमीशन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए.
और पढ़ें
- भारत की अर्थव्यवस्था को नहीं डिगा पाएगी डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ, अमेरिकी एजेंसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- स्वतंत्रता दिवस पर मीट की दुकानों को बंद करने के खिलाफ अजित पवार? महायुति में रहकर भी अपनाया अलग रुख!
- Shilpa Shetty-Raj Kundra: ₹60 करोड़ धोखाधड़ी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा! अब तोड़ी चुप्पी, वकील ने बताया पूरा सच