'तेजस्वी यादव का बिहार के लोगों से कोई लगाव नहीं...', आरजेडी नेता पर क्यों भड़के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एक बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी तेजस्वी यादव के विधानसभा सत्र में अनुपस्थित रहने के बाद की.
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एक बड़ा बयान दिया है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति से गायब हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी तेजस्वी यादव के विधानसभा सत्र में अनुपस्थित रहने के बाद की.
'बिहार के लोगों से कोई खास लगाव नहीं'
उन्होंने कहा कि इससे यह जाहिर होता है कि तेजस्वी यादव का बिहार और यहां के लोगों से कोई खास लगाव नहीं है. नित्यानंद राय ने आगे कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है. इसके पहले भी तेजस्वी यादव विधानसभा से निकलते समय मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना चले गए थे.
मदन शाह ने भी उठाए सवाल
तेजस्वी यादव के शीतकालीन सत्र में नदारद रहने और विदेश जाने के मामले में केवल बीजेपी और जेडीयू ही नहीं, बल्कि उनके करीबी रह चुके नेता मदन शाह ने भी सवाल उठाए हैं. मदन शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव फिलहाल यूरोप में हैं, जबकि यह समय उनकी पार्टी को मजबूत करने का था.
मदन शाह ने कहा कि सत्र के दौरान उन्हें पार्टी की मजबूती पर ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी का हालिया चुनाव परिणाम सभी के सामने है और इसे देखकर साफ लगता है कि पार्टी कमजोर हो गई है. मदन शाह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव पार्टी के नेता होने के नाते इसे मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी निभाएं.
लालू परिवार में मतभेद
आपको बता दें कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था. महागठबंधन में शामिल राजद को महज 25 सीटों पर ही जीत मिली थी. एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 202 सीटों पर फतह हासिल की थी. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर से फूट की खबरें सामने आई थी. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव व उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए थे.
और पढ़ें
- इस राज्य में गन्ना किसानों को झटका, रेट बढ़ाए जाने के बावजूद किसानों को झेलना पड़ेगा नुकसान
- ‘खुलकर बोला तो कई लोगों को नंगा कर दूंगा’, खेसारी लाल यादव ने आखिर किस पर बोला जोरदार हमला, वीडियो हुआ वायरल
- रूस के तेल को रोकने के लिए EU-G7 ने चली बड़ी चाल, समुद्री रास्ता बंद करने की तैयारी में यूरोपिय संघ