Patna: बिहार में शख्स की आंख में निकला दांत, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला, जानें क्या है पूरा मामला?
मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर इसे मेडिकल साइंस के दुर्लभ मामलों में से एक मान रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त को मरीज की आंख से दांत को सर्जरी के बाद निकाल दिया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है.
Patna News: पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल में ऑपरेशन के लिए आए एक मरीज की आंख से दांत निकला है.
मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर इसे मेडिकल साइंस के दुर्लभ मामलों में से एक मान रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त को मरीज की आंख से दांत को सर्जरी के बाद निकाल दिया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है.
क्या है पूरा मामला?
डॉक्टरों ने मरीज की पहचान छुपाते हुए बताया कि बिहार के सिवान जिले के रहने वाले 42 साल के सुरेश (बदला हुआ नाम) को पिछले साल अक्तूबर में ऊपर वाले एक दांत के पास से खून आने की शिकायत हुई थी. सुरेश ने स्थानीय डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने सुरेश का इलाज किया और सुरेश दिसंबर 2024 में पूरी तरह से ठीक हो गए.
लेकिन मार्च 2025 में सुरेश ने महसूस किया कि उनकी दाईं ओर की आंख और दांतों के बीच यानी गाल पर गांठ जैसी पड़ गई है, जब सुरेश ने दोबारा डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने सुरेश को पटना जाकर इलाज कराने की सलाह दी.
सुरेश ने बताया कि गांठ के कारण उन्हें धुंधला दिखाई देता था और सिर के दाहिने हिस्से में दर्द रहता था और चक्कर भी आते थे. उन्हें सुस्ती रहती थी और हमेशा सोने का मन करता था.
सुरेश ने कहा, 'मेरा सारा काम धंधा चौपट हो गया था, जिसके बाद मैंने IGIMS में दांतों के डॉक्टर को दिखाया जिन्होंने मेरा सीबीसीटी स्कैन कराया तो पता चला कि मेरी आंख में दांत है. 11 अगस्त को डॉक्टरों ने मेरा ऑपरेशन किया और अब में पूरी तरह से स्वस्थ हूं.'
आंखों में कैसे उगा दांत
सुरेश की आंख में दांत कैसे उग आया, इसका जवाब अस्पताल की ओएमआर डिपार्टमेंट की हेड निम्मी सिंह ने दिया. उन्होंने कहा, 'यह एक विसंगति है. यानी जब बच्चे का विकास हो रहा होता है तो उसके शरीर के साथ-साथ उसके दांतों का भी विकास हो रहा होता है. उसी वक्त ये दांत ऐसी जगह विकसित होने लगा जो नॉर्मल नहीं है.' ऑपरेशन में शामिल एक अन्य डॉक्टर ने कहा हमारे शरीर की संरचना में कई चीजें ऐसी हैं जो नॉर्मल जगह न बनकर अलग-अलग जगह पर बन जाती हैं.
उन्होंने बताया कि बच्चा जब गर्भ में होता है तब उसका चेहरा और शरीर भी बड़ा हो रहा होता है और इसी दौरान यदि दांत को बनाने वाला तत्व छिटक कर कहीं जीवित अवस्था में चला जाए तो वह शरीर के उस हिस्से में भी पनप सकता है. इस मामले में भी यही हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि यह एक मुश्किल सर्जरी थी. डॉक्टरों ने बताया कि भारत में ऐसे 2-3 मामले ही अब तक रिपोर्ट किये गए हैं.