Tejashwi Yadav Reaction: 'FIR से कौन डरता है...,' वीडियो में देखें पीएम मोदी पर पोस्ट के मामले में दर्ज FIR पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट और बयानबाजी के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ शाहजहांपुर और गढ़चिरौली में एफआईआर दर्ज हुई है. भाजपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं इसपर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया में कहा कि वे किसी एफआईआर से नहीं डरते और सच बोलते रहेंगे.

Social Media
Km Jaya

Tejashwi Yadav Reaction On FIR: तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट और बयानबाजी ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. इसी पोस्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसपर अब तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस पोस्ट को राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की गई और उनकी तस्वीर लगाई गई.

तेजस्वी यादव ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी एफआईआर से डर नहीं है. उनके अनुसार, 'जुमला शब्द कहना अपराध नहीं है, वे सच बोलने से घबराते हैं. हम किसी भी एफआईआर से नहीं डरते और सच बोलते हैं.'

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने दर्ज कराई शिकायत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पोस्ट प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने और समाज में अशांति फैलाने वाला है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई. शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही तेजस्वी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा सकता है.

महाराष्ट्र में भी तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. यहां भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. विवाद सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित नहीं रहा. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को पॉकेटमार प्रधानमंत्री नहीं चाहिए. भाजपा नेताओं ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि इससे जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंची है.

राजनीतिक टकराव तेज करने की आशंका

भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह के बयान राजनीतिक माहौल को खराब करने वाले हैं. वहीं, राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. दो राज्यों में एक साथ मुकदमे दर्ज होने से पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है. शाहजहांपुर और गढ़चिरौली दोनों जगह पुलिस जांच कर रही है. यह मामला सियासत में नया बवंडर खड़ा कर रहा है और आने वाले दिनों में राजनीतिक टकराव को और तेज करने की आशंका है.