Tejashwi Yadav Rally Controversy: पीएम मोदी की मां को गाली देने का एक और मामला? तेजस्वी की रैली के वीडियो पर बीजेपी-कांग्रेस पर घमासान
बिहार में तेजस्वी यादव की रैली को लेकर विवाद गहराया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि उनकी मौजूदगी में पीएम मोदी की दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ अपशब्द कहे गए. सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय ने वीडियो साझा कर तेजस्वी पर हमला बोला. आरजेडी ने आरोपों को फर्जी करार दिया और कहा कि वीडियो में ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है.
Tejashwi Yadav Rally Controversy: बिहार में राजनीति एक बार फिर से एकबार गरमाहट देखी जा रही है. इस बार भाजपा ने तेजस्वी यादव की रैली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन का अपमान करने का आरोप लगाया है. यह मामला उस समय चर्चा में आया जब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी बिहार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया.
सम्राट चौधरी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मोदी जी की दिवंगत मां का अपमान किया है. उन्होंने कहा, 'तेजस्वी की रैली में आरजेडी कार्यकर्ता गालियां दे रहे थे और वह उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे. यह बिहार की संस्कृति पर कलंक है. बिहार की माताएं-बहनें उन्हें जरूर जवाब देंगी.'
यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो है. India Daily live इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी पर हमला बोलते हुए एक्स पर एक वीडियो साझा किया. इसमें कथित तौर पर एक व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता हुआ सुना जा सकता है और दावा किया गया कि यह घटना तेजस्वी की मौजूदगी में हुई.
आरोपों को सिरे से खारिज
दूसरी ओर, आरजेडी ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. आरजेडी के एक विधायक ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'आज तेजस्वी प्रसाद यादव महुआ में बिहार अधिकार यात्रा के दौरान भाषण दे रहे थे. पूरा भाषण मेरे फेसबुक पेज पर उपलब्ध है. उसमें कहीं भी किसी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया.' उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जानबूझकर ऐसे वीडियो साझा कर रही है जिनमें तेजस्वी के भाषण का असली ऑडियो नहीं है, बल्कि उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
बिहार अधिकार यात्रा
तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर को जहानाबाद से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की थी. पहले चरण में वह नालंदा और बेगूसराय जैसे एनडीए के गढ़ों में पहुंचे और 20 सितंबर को वैशाली में इस यात्रा का समापन किया. तेजस्वी को बिहार में इंडिया गठबंधन का प्रमुख चेहरा माना जा रहा है, ऐसे में इस विवाद ने राजनीतिक गरमाहट को और बढ़ा दिया है.
और पढ़ें
- Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की डेट फाइनल? दो चरणों में होंगे मतदान! शुरू हुआ सियासी घमासान
- Bihar Special Train: छठ-दिवाली पर घर जाने की टेंशन खत्म! बक्सर से टाटानगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डेट, टाइम और पूरा रूट
- Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में 35 साल से किस सीट के लिए बैचेन है कांग्रेस, क्या इस बार चमकेगी किस्मत?