बिहार बीजेपी में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का दबदबा बरकरार, चुने गए विधायक दल के नेता-उपनेता
बिहार विधानसभा में प्रचंड बहुमत के बाद आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, इसमें सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया.
पटना: बिहार विधानसभा में प्रचंड बहुमत के बाद बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, इसमें सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया. इसी के साथ इस बात की संभावना और ज्यादा मजबूत हो गई है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में भी डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 89 सीटें आई हैं.
जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वे एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहले की तरह ही उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे. अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले सम्राट चौधरी का राजनीतिक कद हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है और उन्हें पार्टी में लगातार मजबूत भूमिका मिलती रही है.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम पद पर बने रहने के निर्णय पर सम्राट चौधरी ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा से पहले की तरह काम करते रहेंगे. भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है और यह जीत तथा शपथ समारोह दोनों ऐतिहासिक होने वाले हैं.
विजय सिन्हा ने क्या कहा?
विजय सिन्हा ने भी केंद्रीय नेतृत्व और विधायकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन पर फिर से भरोसा जताया जाना उनके लिए सम्मान की बात है. आज शाम एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से गठबंधन का नेता घोषित किया जाएगा.
कब होगा मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण?
इसी के बाद एनडीए की संयुक्त बैठक दोपहर 3.30 बजे होने वाली है जिसमें सभी घटक दल शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुनने का औपचारिकता पूरी की जाएगी. इसके बाद गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. नीतीश कुमार 20 नवंबर को सुबह 11.30 बजे दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
कौन-कौन होगा शामिल?
शपथ ग्रहण समारोह को राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होंगे. इसके अलावा कई पद्म सम्मानित हस्तियों, वैज्ञानिकों और साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और 18 से 20 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.