Christmas

'हमारे चाचा जो हैं, 4 जून के बाद कोई भी फैसला ले सकते हैं...', नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने कर दिया बड़ा इशारा

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछड़ों की राजनीति और अपनी पार्टी को बचाने के लिए हमारे चाचा 4 जून के बाद एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने इंडिया ब्लॉक की बैठक को लेकर भी अपनी बात रखी.

social media
India Daily Live

Bihar News: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है. 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद  4 जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनावी नतीजों से पहले आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़े उलटफेर की ओर इशारा करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद हमारे चाचा बड़ा फैसला ले सकते हैं.

'चाचा 4 जून के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं'

पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, 'पिछड़ों की राजनीति और अपनी पार्टी को बचाने के लिए हमारे चाचा (नीतीश कुमार) 4 जून के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं.' जब तेजस्वी से पूछा गया कि क्या वह आपके साथ आ सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि अब जब बड़ा फैसला लेंगे तो देखिएगा.

पलटू राम के तौर पर पहचाने जाते हैं नीतीश कुमार

दरअसल, नीतीश कुमार का मौकापरस्ती का एक लंबा इतिहास रहा है. सत्ता में बने रहने के लिए उन्होंने कही बार पलटी मारी है. कभी उन्होंने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चलाई तो कभी भाजपा के साथ. उनकी इसी मौकापरस्ती के कारण बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को 'पलटू राम' कहा जाता है. पिछला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर लड़ा था. उन्होंने एनडीए के साथ मिलकर सरकार भी चलाई लेकिन फिर एकाएक उन्होंने पाला बदल लिया और आरजेडी से हाथ मिला लिया. फिर जब उन्होंने आरजेडी के साथ खतरा महसूस हुआ तो उन्होंने फिर से एनडीए के साथ हाथ मिला लिया. तेजस्वी यादव को उम्मीद है कि 4 जून को नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में रहेंगे और इसके बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारेंगे.

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे तेजस्वी
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के दौरान दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे.