IND Vs SA

Bihar Bandh: राहुल गांधी बिहार बंद की रैली में किया बड़ा दावा, 'महाराष्ट्र चुनाव चोरी किया गया, अब बिहार में की जा रही कोशिश'

राहुल गांधी ने पटना में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कहा कि यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है, लेकिन इनको पता नहीं है कि ये बिहार है और बिहार की जनता ऐसा कभी नहीं होनी देगी.

Imran Khan claims
congress X account

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का ऐलान किया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में एक रैली में राहुल गांधी भी पहुंचे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस रैली में बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि जैसे महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव चोरी किया गया था. उसी तरह बिहार का चुनाव भी चोरी करने की कोशिश हो रही है. 

उन्होंने दावा किया है हमें महाराष्ट्र मॉडल समझ आ गया है. इसलिए अब वे बिहार मॉडल लेकर आए हैं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते कहा कि उसे संविधान की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन वह भाजपा के निर्देश पर काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा नामित चुनाव आयुक्त मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए बिहार के युवाओं के वोट चुराना चाहते हैं.

'इलेक्शन कमीशन को चुनने से CJI को किया बाहर'

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर राहुल ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले ये काम BJP, विपक्ष और CJI करते थे, लेकिन मोदी सरकार ने सीजेआई को हटा दिया, बीजेपी ने हमें भी साफ कह दिया कि ये नाम है और हमने इन्हें चुना है.

India Daily