Hydrogen Bomb Controversy: राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, बताया गैर जिम्मेदाराना राजनीति
राहुल गांधी ने पटना में आयोजित रैली में भाजपा और चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप तो लगाया ही साथ ही इसे उन्होंने इसे 'हाइड्रोजन बम' बताते हुए भाजपा को चेतावनी दी. जिसपर भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे गैरजिम्मेदाराना बयान करार दिया है और राहुल गांधी पर भीड़ जुटाने के लिए बाहरी लोगों को लाने का आरोप लगाया.
Hydrogen Bomb Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान ने बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. सोमवार को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पहले 'एटम बम' फोड़ा था और अब BJP के खिलाफ 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है. उनका इशारा चुनाव आयोग और भाजपा पर लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों से जुड़ा था.
राहुल गांधी ने सभा में दावा किया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर 65 लाख से अधिक मतदाताओं को सूची से बाहर करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मताधिकार की चोरी नहीं है, बल्कि यह रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की भी चोरी है.
BJP की कड़ी प्रतिक्रिया
BJP ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है कि राहुल गांधी के बयानों को समझना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, 'एटम बम और हाइड्रोजन बम का चुनाव से क्या लेना-देना? राहुल गांधी गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और इससे वह खुद का ही अपमान कर रहे हैं.'
भाजपा ने किया दावा
भाजपा ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी की पटना रैली में भीड़ जुटाने के लिए 20 हजार लोग उत्तर प्रदेश के देवरिया से लाए गए थे. पार्टी ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है.
पहले भी लगाए वोटर फ्रॉड के आरोप
इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा इलाके में वोटर फ्रॉड का आरोप लगाया था और दावा किया था कि एक कमरे में 80 वोटर दर्ज किए गए हैं. हालांकि, मकान मालिक ने मीडया से बातचीत में इस दावे को खारिज कर दिया था. राहुल गांधी ने इसे 'एटम बम' करार दिया था और अब बिहार वोटर सूची विवाद को 'हाइड्रोजन बम' बताया है.
और पढ़ें
- Bihar SIR: 30 सितंबर के बाद भी ली जाएंगी आपत्तियां, बिहार SIR को लेकर घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट से बोला चुनाव आयोग
- Voter Adhikar Yatra: 'हाइड्रोजन बम आ रहा है...', राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के समापन पर वोट चोरी को लेकर किया बड़ा दावा
- Bihar Education Scheme: नीतीश सरकार की नई योजना, बिहार के स्कूलों में 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को AI की शिक्षा