Patna JDU Leaders Protest: टिकट बंटवारे पर मचा घमासान, JDU नेताओं ने नीतीश कुमार के आवास पर दिया धरना; बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
Patna JDU Leaders Protest: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने के विरोध में धरना दिया. सुरक्षा बढ़ा दी गई और कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की. भोगालपुर के विधायक अजय मंडल ने अपने सीट से इस्तीफा दे दिया है.
Patna JDU Leaders Protest: आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. पुलिस और सुरक्षा बलों ने आवास के बाहर क्षेत्र को रस्सियों से घेर लिया और प्रदर्शनकारियों के प्रवेश को नियंत्रित किया.
बावजूद इसके कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना देकर बैठे रहे. पूर्व विधायक गोपाल मंडल भी आवास के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके साथ कुर्ता, नबीनगर और दरभंगा के कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जिससे मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
मुख्यमंत्री आवास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस विरोध प्रदर्शन के चलते पटना के मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. जेडीयू नेताओं के इस धरने ने पार्टी के भीतर असंतोष और टिकट वितरण को लेकर बढ़ते विवाद को उजागर किया है. पार्टी कार्यकर्ता और नेता लगातार मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे हैं.
और पढ़ें
- RJD-Congress Dispute: संकट में महागठबंधन! राहुल-खड़गे से बिना मिले ही पटना लौटे तेजस्वी, सीट बंटवारे पर RJD-कांग्रेस में खींचतान तेज
- Bihar Election 2025: 'आरजेडी में ये क्या हो रहा है भाई', लालू ने पहले बांटे सिंबल, तेजस्वी के लौटने पर लिए गए वापस
- तेजस्वी यादव ने बजाया चुनावी बिगुल, 15 अक्टूबर को राघोपुर सीट से करेंगे नामांकन