IND Vs SA

'बिहार में युवाओं को यातना देने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं', राहुल के बाद प्रियंका गांधी का हमला

प्रियंका गांधी ने बिहार में संविदाकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि 'जो सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय यातना देती है, उसे सत्ता में बने रहने का हक नहीं है.'

web
Kuldeep Sharma

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में संविदाकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लाठीचार्ज का एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिस को प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों पर लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है.

प्रियंका गांधी ने पोस्ट में लिखा, 'बिहार में अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे संविदाकर्मियों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज की जितनी निंदा की जाए, कम है. जो सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर देने की जगह यातना देने पर उतारू हो, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.'

'बिहार के युवा अत्याचार नहीं सहेंगे'

अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि बिहार के युवा अब इस अन्याय और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उनके मुताबिक, राज्य के युवा इस बार अपने अधिकार छीनकर ही रहेंगे और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार को करारा सबक सिखाएंगे.

दरअसल, बिहार में विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में बड़ी संख्या में संविदाकर्मी बुधवार को बीजेपी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठाने के बावजूद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए.

'सरकार संविदाकर्मियों की आवाज दबाने में जुटी'

प्रियंका गांधी के बयान के बाद इस मुद्दे ने और ज्यादा राजनीतिक रंग ले लिया है. विपक्षी दल लगातार नीतीश सरकार और बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि वह संविदाकर्मियों की समस्याओं को हल करने के बजाय उनकी आवाज दबाने में जुटी है. 

राहुल गांधी ने भी शेयर किया था वीडियो

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लाठीचार्ज का वीडियो शेयर किया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी, अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार. बिहार के युवा अबकी बार इस गुNDA सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे - उल्टी गिनती चालू हो गई है.' खास बात यह रही कि राहुल ने अपनी पोस्ट में ‘गुंडा’ शब्द को ‘गुNDA’ लिखकर नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोला.