प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का जन सुराज में स्वागत किया, कहा- 'वो यूट्यूबर नहीं, बिहार का बदलाव लाने वाला बेटा है'
Manish Kashyap And Prashant Kishore: मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी जॉइन की, प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत किया. किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप सिर्फ यूट्यूबर नहीं, बल्कि बिहार के बेटे हैं जो बदलाव लाने के लिए तैयार हैं और जन सुराज के साथ जुड़कर बड़ा योगदान देंगे.

Manish Kashyap And Prashant Kishore: बिहार की राजनीति में सोमवार को बड़ा मोड़ आया जब चर्चित यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया. पटना स्थित शेखपुरा हाउस में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और भावुक अंदाज में उनका स्वागत किया.
प्रशांत किशोर ने इस मौके पर कहा, 'मनीष कश्यप जन सुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं, बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'जन सुराज वो व्यवस्था है जो हर उस युवा या व्यक्ति को अवसर देती है जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता है. यदि वे जन सुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे.'
जन सुराज में नई ऊर्जा
मनीष कश्यप के शामिल होने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है. प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जन सुराज सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है जो बिहार में व्यावहारिक परिवर्तन लाना चाहता है. मनीष की लोकप्रियता, जमीनी पकड़ और युवाओं में उनकी पहचान पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
बिहार के विकास में भूमिका निभाने को तैयार मनीष
मनीष कश्यप, जो पहले भाजपा से जुड़े थे, अब खुलकर बिहार की राजनीति में बदलाव की बात कर रहे हैं. उन्होंने खुद भी कहा है कि वे बिहार को सिर्फ मुद्दा नहीं, मिशन मानते हैं और जन सुराज के साथ मिलकर इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं.
Also Read
- Bihar Voter List Cleanup: बिहार में मतदाता सूची की सफाई पर ओवैसी का हमला, बोले- 'अगर ये घुसपैठिए थे, तो लोकसभा चुनाव में वोट कैसे डाला?'
- Bihar voter verification issue: वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन पर तेजस्वी ने उठाए गंभीर सवाल, चुनाव आयोग पर लगाये ये आरोप
- Bihar assembly election 2025: वोटर लिस्ट पर सियासी संग्राम! RJD पार्टी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग के फैसले को दी चुनौती