Bigg Boss 19

प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका, जन सुराज के उम्मीदवार रितेश पांडेय पर FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडेय और जेडीयू प्रत्याशी के पुत्र रॉकी यादव पर FIR दर्ज की गई है.

@riteshpandeyrp
Sagar Bhardwaj

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडेय और जेडीयू प्रत्याशी के पुत्र रॉकी यादव पर FIR दर्ज की गई है. बिहार चुनाव में थर्ड फैक्टर के तौर पर गिने जा रहे प्रशांत किशोर को बिहार चुनाव से एक दिन पहले तगड़ा झटका लगा है. जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडेय पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा गया से जेडीयू उम्मीदवार के पुत्र रॉकी यादव पर भी एफआईआर दर्ज हुई है.

आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

रॉकी यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बेलागंज थाने में शिकायत दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार रॉकी यादव उनके पिता को प्रत्याशी के तौर पर मिले झारखंड पुलिस के अंगरक्षक को चुनाव प्रचार में अपने साथ लेकर चल रहे थे.

फ्लाइंग स्क्वावाड टीम के आवेदन पर शिकायत दर्ज

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में इंटरनेट पर प्रसारित एक वीडियो पर फ्लाइंग स्क्वावाड टीम (FST) ने जांच कर आवेदन दिया था.

वीडियो में साफ देखा गया कि एक सरकारी सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ चुनाव प्रचार में मौजूद था जो आचार संहिता का उल्लंघन है. फ्लाइंग स्क्वावाड टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रितेश पांडेय पर FIR दर्ज

 

उधर रोहतास जिले के कोचस में रोड शो के दौरान गाड़ियों के काफिले को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवार रितेश पांडेय पर मंगलवार को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सेक्टर मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

कोचस थाने के थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि गत सोमवार को वाट्सऐप के माध्यम से उन्हें वीडियो और फोटो प्राप्त हुई.

सैकड़ों वाहनों के साथ किया था रोड शो

वीडियो में देखा गया कि करगहर विधानसभा से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रिजेश रंजन ने स्थानीय महात्मा गांधी चौक के समीप पार्टी का बैनर लेकर सैकड़ों वाहनों के साथ एक रोड शो निकाला था, जिससे एनएच 319 पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था. एक साथ इतने वाहनों के साथ रोड शो करना चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है.